सिरोही के निकट ग्राम सारणेश्वरजी में स्थित श्री सारणेश्वरजी महादेव मेला 03 व 04 सितम्बर को आयोजित होगा। श्री सारणेश्वरजी महादेव मेला एवं इससे संबंधित सिरोही में पुराने बस स्टेण्ड पर अखेलाव तालाब पर होने वाले अन्य आयोजन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट सिरोही को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।