थाना प्रभारी खाचरौद व उनकी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दुपडावदा फंटा खाचरौद पर एक मोटर साईकल क्रमांक MP 14 MW 3545 के चालक को रोककर वाहन की चेकिंग करते 11 धारदार लोहे की तलवारे मय धार तेज करने के लिये उपयोग में आने वाले ग्लाईडनर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल के कुल कीमती 57500/- रुपये का मश्रुका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।