जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के बछौता में बिजली करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बछौता के रहने वाले दशरथ साह के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक श्राद्ध कर्म में पिता के साथ हलवाई के काम करने गए थे। इसी दौरान बिजली के करंट लगने से युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवक को सदर अस्पताल खगड़िया लाय