शहर के स्काऊट चौक के निकट एक डाक्टर के क्लिनिक से गमले चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज वीरवार शाम 6 बजे के दौरान सामने आई है। फुटेज में तीन युवक गमले चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। डा. मनीष ने बताया कि उन्होंने इस तरह की चोरी पहली बार देखी है। अज्ञात युवक सिर्फ गमले ही उठाकर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिवस क्लिनिक से तीन-चार गमले चोरी हो गए थे l