नगर में पुराने थाने के सामने स्थित एक बिजली दुकान पर शॉट सर्किट से आग लग गई थी आग लगने से व्यापारी का लाखों रुपए का सामान जल गया था परन्तु आग बुझाने में थाने के एक सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर आग बुझाने और जलने से बचे हुए सामान को सुरक्षित निकालने में बड़ा सहयोग किया था,शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नगर के व्यापार मंडल ने थाने पहुंचकर सिपाही को सम्मानित कर बधाई...