आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन ने गुरुवार 3 बजे अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया। यूनियन ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और एफआरएस प्रणाली के जरिए लाभार्थियों को गैरकानूनी रूप से सूची से हटाया जा रहा है।