सांगोद. ग्राम पंचायत आवाँ मे जनसुनवाई व रात्री चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रातः 11बजे से हुआ। जिसमे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधी कार्मिक सहित ग्रामीण उपास्थित रहे। स्थानिय समस्याओं के परिवाद प्राप्त हुए, जिनको सम्बन्धित विभागो को प्रेषित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।