फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे के निकट रोड के किनारे लगी तिरपाल डालकर सब्जियों की दुकान को आज सुबह 10:30 बजे सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने पहुंचकर तिरपाल को हटवाया क्योंकि तिरपाल लगाकर रोड के किनारे सब्जी की दुकान लगे होने से लगता है भीषण जाम वही दुकानदारों को दी सख्त हिदायत अगर दोबारा तिरपाल लगाई गई तो नगर पालिका परिषद को बुलाकर हटाने के निर्देस्