कुरूक्षेत्र जिले के गांव नेसी में मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया है। जिसकी वजह से गांव नेसी सहित आसपास के गांव की हजारों एकड़ फसल जल मग्न होकर बर्बाद हो गई है।और गांव नेसी सहित आसपास के कई गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। लगभग 1महीने पहले भी गांव नेसी में ही नदी का तटबंध टूट गया था। नहीं मौके पर DSP निर्मल सिंह सहित नहरी विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया है।