16 नामजद व्यक्ति और 100 से अधिक लोगों पर मारपीट हत्या और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है lआपको बता दें कि बमोरी थाना क्षेत्र के वन परिक्षेत्र फतेहगढ़ की बीट छिकारी के चाकरी गांव में भील भिलाला 9 सितंबर को पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक व्यक्ति गंगाराम पुत्र खेमचंद उम्र 55 साल निवासी चकरी की हमले में मौत हो गई थी l