मंगलवार 12 बजे विजयपुर के सुप्रसिद्ध छिम छिमा हनुमान मंदिर पर 26 अगस्त मेला लगा था जिसमें 4 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे उससे मंदिर के आस पास बहुत ज्यादा गंदगी हो गई जिस को आज विजयपुर पत्रकार संघ ने नगर परिषद के कर्मकारियों के साथ मिलकर साफ किया विजयपुर ले पत्रकार हाथों से मंदिर में पसरी गंदगी साफ किया और स्वच्छता अभियान में भाग लिया सफाई रखना सबका कर