सरीला तहसील के जलालपुर थाना क्षेत्र के कुपरा गांव की निवासी महिला ने अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग को लेकर अपने पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर उत्पीड़न कर मारपीट करने और धक्के मार कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने न्यायालय के आदेश पर जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।