डिलारी। मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग पर गांव कूरी की पुलिया के पास सुपरफास्ट बस ने घोड़ा बुग्गी को पीछे से टक्कर मार दी। बुग्गी चालक ऊदल के पुत्र छोटू चंद्रा (12) की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। घटना में गांव जलालपुर निवासी देशराज व बुग्गी चालक गांव तुमड़िया कला गांव निवासी ऊदल घायल हो गया। पुलिस ने घटना पर पहुंचकर छोटू चंद्रा के शव का पंचनामा भर कर