गोहद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गांवों में बुधवार को लगभग 5:00 बजे क्षेत्रीय विधायक केशव देसाई ने पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को शोक संवेदना व्यक्त की।एवं सभी शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र में फैली समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।