राज्य मंत्री केके बिश्नोई सांसद लुंबाराम चौधरी व जसराज राजपुरोहित ने शनिवार शाम 4:00 बजे भालनी ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन व अमृता देवी राजकीय पुस्तकालय का विधिवत रूप से फिता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय विद्यालय में दो कक्षा कक्ष हॉल का भी उद्घाटन किया। एवं गौ माता चौक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भी शिरकत की।