देव छठ के पावन अवसर पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से ग्राम निपानिया बैजनाथ से भगवान देवनारायण की निशान यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा ग्राम निपानिया बैजनाथ से प्रारंभ होकर ढोल-ढमाकों, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ पांचारुंडी पहुंची।