चैत्र नवरात्रि मे डांगी पटेल समाज द्वारा समाज की कुलदेवी सल्लाडा मे स्थित कुलदेवी माँ आंजणा के मन्दिर तक ध्वजा यात्रा का कार्यक्रम एवं भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया।इस मौके पर विशाल ध्वजा यात्रा सुबह मे धर्मेशवर महादेव मंदिर थुर की पाल से रवाना हुई जो कुलदेवी माता जी मंदिर सल्लाडा पहुँची।वही सल्लाडा मे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।