झालरापाटन पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार दोपहर 1:00 इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी हरलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने माधोपुर ब्रिज के पास सर्विस लेन से आरोपी परमानंद उर्फ पंडा गुर्जर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 7.7 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद हुआ है।