हथियारों से लैस दो बदमाशों के साथ कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम की मुठभेड़ हुई थी।CIA1 की टीम ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में घायल आरोपी रोहित प्रसाद उर्फ़ ढक्कन वासी गाददी जिला बागपत यूपी व मिथुन शर्मा वासी हस्तिनापुर जिला मेरठ यूपी को गिरफ्तार कर लिया था।और टीम ने मामले में जैद उर्फ़ जयंत वासी सुरजा व सागर शर्मा वासी गवाली खेडा यूपी को काबू किया।