पालनपुर से फालना जा रही ट्रेन में गुरुवार दोपहर 1 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन में सवार एक दंपति हादसे का शिकार हो गया। कोठार के पास मोरी बेड़ा के नजदीक पति-पत्नि चलती ट्रेन से गिर गए। बाली निवासी 40 वर्षीय पेंटर आरिफ खान और उनकी पत्नी सलमा पालनपुर की दरगाह से वापस लौट रहे थे। सलमा की तबीयत खराब थी, जिसके लिए वो दरगाह गए थे।