शहर के नजदीक से गुजर रही सांवा नदी में 25 साल बाद पानी की आवक हुई है। मंगलवार सुबह 11 बजे शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर सांवा नदी में पानी आ गया। इसकी खुशी में ग्रामीणों ने डीजे लगाकर डांस किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण पानी देखने पहुंचे। करीब 25 साल से बांदीकुई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सांवा नदी में पानी की आवक नहीं थी। नदी में लगातार पानी की आवत हो रही है।