गंगटा थाना पुलिस ने शोमवार 1 pm को गस्ती के दौरान गंगटा के समीप से शराब के नशे में हो हल्ला मचाते दो लोगों क्रमशः गंगटा निवासी छोटू रजक एवं सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है, जांच के क्रम में दोनों के शराब की पुष्टि हुई। बताते हुए थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि शराब पीने की पुष्टि के उपरांत दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।