भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद भगवानपुर का 22वां सम्मेलन पासोपुर गांव स्थित शहीद कॉमरेड चंद्रभूषण शर्मा नगर, कॉमरेड हरिभजन तांती कक्ष में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल कॉमरेड अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, सुशील कुमार एवं रामविलास पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को शाम करीब चार बजे संपन्न हुआ।