झालरापाटन पुलिस ने स्पाई कैमरे से मिले सबूतों के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 42 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना अधिकारी ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि 9 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी के अब्दुल रजाक, संजय बैरागी और नाईद खां मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं।