Mohla, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Aug 22, 2025
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति आज डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण करने विकासखंड मोहला के रानाटोला एवं घावड़ेटोला पहुंची। इस दौरान एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य उपस्थित रहे। कलेक्टर प्रजापति ने खेतों पहुंच कर सर्वेयर द्वारा किए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे और एप में ऑनलाइन अपडेट किए जा रहे डाटा की जानकारी ली। उन्होंने सर्वेयर्स से कहा कि त्रुटि