गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिले भर के थानों की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। विशेष छापेमारी अभियान के दौरान हत्या व हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट व अन्य संगीन मामलों में शामिल 69 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी आज दिनांक 25 मई रविवार की दोपहर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर 1:00 दी गई है।