बेलाताल आबादी से चार किमी दूर नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय तक आने जाने को सड़क नहीं है।प्रधानाध्यापक सहित छात्र छात्राएं पैदल ही आ जा रहे हैं,बारिश के चलते कच्ची सड़क भी दलदल में तब्दील हो गई हैजैतपुर राजकीय महाविद्यालय सतारी रोड पर बनाया गया है।स्थल चयन के समय ही इसका व्यापक विरोध हुआ था।स्कूल स्टाफ ने पत्र लेकर दम वह जिला पंचायत अध्यक्ष से सड़क की मांग की।