मुक्तेश्वर के समीपवर्ती सुनकिया गांव की महिलाओं ने निजी स्तर पर होम स्टे की पहल की है। जिसका शुभारंभ किया गया है। आपको बता दें घस्यारी महिला समूह की महिलाएं पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश के साथ ही कुमाऊंनी भोजन भी उपलब्ध कराएंगी। सोमवार पांच बजे सचिव ललिता ने बताया अभी तीन महिलाओं ने निजी आवास के पांच कक्ष होम स्टे के लिए तैयार किए हैं।