तारानगर थाने में दर्ज मामले में करीबन सात वर्षों से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वांरटी को गिरफ्तार करने मेंं सफलता हासिल की है। तारानगर sho सतवीर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्पेशल टीम के संजय कुमार बसेरा हैड कास्टेबल व मंगल सिंह हेड कास्टेबल ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए जीताराम पुत्र राजूराम नायक, उम्र 27 वर्ष निवासी बांय को गिरफ्तार किया है।