उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब श्रीनगर में भी साफ दिखाई दे रहा है। लगातार बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गया है। नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह 534.80 मीटर दर्ज किया गया। प्रशासन के अनुसार 535 मीटर अलार्मिंग लेवल और 536 मीटर डेंजर जोन माना जाता है।