रोहट के गड़वाड़ा में जैतपुर सहित आसपास के ग्रामीणों ने बांडी बचाओ अभियान के तहत वाहन रैली निकाली इसके बाद ग्रामीणों की ओर से धरना देकर बांडी नदी में बजरी की लीज जारी नहीं करने की मांग रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि पहले बांडी नदी प्रदूषण के कारण दंश जेल रही है अब बजरी खनन से नई जलेगी।