प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। साइबर ठग फेसबुक पेज के जरिए भक्तों से ठगी करने में जुटे हुए हैं। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद जागेश्वर धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रहीं है। ऐसे में अब ठग भी भक्तों को निशाना बना रहे।