रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए संभावित स्थानों पर गश्त व नाकाबंदी की जा रही है। इसके चलते सोमवार को गश्त के दौरान कोशिथल से गल्यावड़ी रोड पर नाकाबंदी के दौरान केसर जाट को 29.790 किलोग्राम डोडा चूरा व 170 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।