आज शनिवार दिनांक 7 जून 2025 को 3:00 बजे मितौली विकासखंड की ग्राम पंचायत दतेली कला के सदाशिव लीलाधारी बाबा जंगली नाथ सरायन तट स्थित शिव मंदिर पर सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ जिसमें वेद पुराणों की कथाओं का प्रसंग साध्वी रूपाली शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर भक्तगण हुए भाव विभोर व भक्ति की धुन पर झूमते हुए आए नजर ।