पटेरा क्षेत्र के जंगल माफियाओं के निशाने पर है,वन माफिया दिनदहाड़े जंगलों से सागौन और अन्य पेड़ो और लकड़ियों की कटाई कर अवैध परिवहन में जुटे हुए हैं रमगढ़ा गांव के पास मगरा के जंगल के कुछ वन माफिया जंगल से लकड़ियांऔर लठ्ठे काटकर ट्रेक्टर में भर रहे थे तभी एक चरवाहे की नजर पड़ गई चरवाहे ने मोबाइल से वीडियो बनाकर माफियाओं की पोल खोलनी चाहीं तो उसके साथ मारपीट कर दी।