आज दिनांक 7 सितंबर को सुबह 10 बजे राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहब एवं जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब की दिव्य कृपा से झाबुआ सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ के 70, सदस्यों का एक दल सयंम वंदन यात्रा के तहत राजवाड़ा चौक से जावरा ,खाचरोद एवं नागदा जंक्शन की यात्रा पर झाबुआ श्री संघ का प्रस्थान हुआ।