धरवाला सुनारा कुंडी रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब क्षतिग्रस्त सड़क के कार्य पर लगी पोकलेन मशीन दलदल में धंसने से पोकलेन मशीन के ड्राइवर की जान भी खतरे में पड़ गई। लेकिन पोकलेन मशीन के ड्राइवर ने हिम्मत नहीं हारी और पोकलेन मशीन को जैसे तैसे धंसने से बचाने और खुद को भी सेब बाहर निकालने में कामयाब रहा।