जिला मंडी की हनोगी माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से, एक बार फिर सादगी से भरा लंगर शुरू हुआ।दाल-चावल, बिल्कुल घर जैसा खाना, जो भूख से बेहाल यात्रियों के लिए किसी अमृत से कम नहीं था। ट्रस्ट के कर्मचारी संदीप कुमार और राहत शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश कटवाल खुद मोर्चा संभाले रहे। सुरंगों तक जाकर खाना वितरित किया गया वो भी मुफ्त।