अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऋण स्वीकृत के लिए जो भी आवेदन आते है, उसका तत्काल नियमानुसार ऋण स्वीकृत किया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।