विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचड़ागढ एवं बानो क्षेत्र में कर्मा पर्व धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया, इस दौरान विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में कर्मा महोत्सव बड़े ही भव्य एवं उल्लास पुर्ण वातावरण में मनाया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा महाविद्यालय के प्राचार्य देवराज प्रसाद तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक गायक जगदीश बडाईक उपस्थित रहे।