लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के सीरम पंचायत अंतर्गत बरियातू, मुर्मू इधर चीरी नवटोली में जश्ने ईद मिलादुन नबी का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में चीरी नवटोली के इमाम जनाब अब्दुर रहमान सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के योमें पैदाइश के अवसर पर अपनी खुशी का इजहार शुक्रवार दोपहर 12:00 किया।