हिंडन एयरबेस पर आयोजित 93वें वायु सेना दिवस समारोह में भारतीय वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को वायु सेना मेडल से शहीदोपरांत सम्मानित किया। यह वीरता पदक उनकी पत्नी वीरांगना सीमा मोगा ने ग्रहण किया। झुंझुनूं जिले के मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव निवासी सुरेंद्र मोगा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया।