गंजडुंडवारा नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी पर उलेमाओं और मौलवियों ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पांच सितंबर रविवार को गंजडुंडवारा नगर में कुवा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज होगा। उलेमाओं और मौलवियों ने जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंतजामिया कमेटी को इस बात की सख्त नसीहत दी गई है कि जुलूस के दौरान डीजे एवं आतिशबाजी न चलाएं।