भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने पति सहित 6 लोगों पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद थाने पहुंचकर विवाहिता के परिजनों ने आज आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की है।