मोबाइल ईवीएम डेमो वैन से जागरूकता सिवान, 13 सितंबर 2025 (शनिवार)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 2908 मतदान केंद्रों पर मोबाइल ईवीएम डेमो वैन से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं ने ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव लिया और मास्टर प्रशिक्षक ने पूरे मतदान प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन किया।