पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया कि पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण हो रहे नुक्सान के जो जिम्मेबार हैं. उनकी जानकारी माननीय उच्च न्यायलय को भेज दी गईं है. उन्होंने कहा सरकार ने बीबीएमबी प्रशासन के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज करबा दी है लेकिन क्या बीबीएमबी प्रशासन ही इसका जिम्मेबार है.