यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि उनकी टीम नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए फिरोजपुर झिरका मे गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि खेड़ली खुर्द गाँव में एक युवक मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला कारोबार चला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को उसके मेडिकल स्टोर से ही धर दबोचा।