बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में *उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई* की। आयोजित जनता दरबार के दौरान *कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव की रहने वाली श्रीमती शांता मुखर्जी* ने निराशा व पीड़ा से आहत होकर आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने को विवश होने की बात कहीं।