पिपरिया थाना की पुलिस ने बुधवार के अपराह्न 3 बजे सुमन चौक से मारपीट एवं फायरिंग के एक मामले में मोहनपुर निवासी स्व. रामाशीष सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ मुशन सिंह को गिरफ्तार किया है. नीतीश कुमार सहित 4 नामजद एवं 8अज्ञात पर 5 सितंबर 2024 को मोहनपुर गांव में संजय सहनी के घर पर आकर मारपीट एवं फायरिंग किया गया था.मामले में नीतीश कुमार फरार चल रहा था.