शनिवार को सुबह दस बजे आपदा प्रभावित क्षेत्र भुनाल गांव में सुबह घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया।सुबह जंगल गई शशि देवी व बुरंशी देवी को जख्मी कर दिया।सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल बेरवान ने जानकारी दी कि उपचार के लिए हेलीकाप्टर की मांग की हैं। आपदा के चलते गांवों में विकट समस्या बनीं हुई हैं।